Jabalpur News: सूने घर से डेढ़ लाख नगद और लाखों के जेवरात ले गए चोर, रांझी पनेहरा पेट्रोल पंप के पास घटना

Jabalpur News: Thieves took away one and a half lakh cash and jewellery worth lakhs from an empty house, incident near Ranjhi Panehra petrol pump

Jabalpur News: सूने घर से डेढ़ लाख नगद और लाखों के जेवरात ले गए चोर, रांझी पनेहरा पेट्रोल पंप के पास घटना

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी थानांतर्गत पनेहरा पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एक घर में चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह-सुबह जब परिजन बाहर से घर आए और उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।

पनेहरा पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सूरज सिंह सेंगर ने बताया कि एक जुलाई को वे परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे। आज सुबह 6 बजे जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। आनन-फानन में पूरा परिवार दरवाजे के पास पहुंचा तो वहां का ताला भी टूटा देख उन लोगों के होश उड़ गए। जैसे ही दरवाजा खोलकर सब अंदर घुसे तो पूरा घर फैला पड़ा था और अलमारी भी खुली पड़ी थी।

लॉकर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगद, दो जोड़ी कान के टॉप्स, दो मंगलसूत्र, सोने के अन्य आभूषण, बिछिया सब पायल गायब थे। सूरज सिंह सेंगर ने बताया कि उनका साला भी उनके घर के बगल में रहता है। चोरों ने उनके घर को बाहर से बंद कर दिया ताकि आहट पाकर या स्वाभाविक ही वह बाहर न आ जाए।

चोरों की इस हरकत से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोर सूरज की घर की स्थिति और इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि, उनका साला भी घर के बगल में ही रहता है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द चोरों को दबोचा जा सके।